¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi | ऋषि-लक्ष्मी के बीच रोमांस, मलिष्का ने दिखाई चालाकी | 16 April | Zee TV

2025-04-16 69 Dailymotion

भाग्य लक्ष्मी के आने वाले एपिसोड में शालू की मेहंदी के बीच ऋषि और लक्ष्मी के बीच रोमांटिक पल देखने को मिलेंगे। ऋषि लक्ष्मी को एक कोने में ले जाकर अपने करीब खींचता है, लेकिन शर्मीली लक्ष्मी वहां से भाग जाती है। दूसरी तरफ, लक्ष्मी और शालू मलिष्का और अनुष्का के खिलाफ सतर्क रहने की बात करती हैं। तभी मलिष्का वहां आकर स्मार्ट बनने की कोशिश करती है, लेकिन शालू उसे पूरी तरह इग्नोर कर देती है। अब देखना ये है कि क्या लक्ष्मी इस बार मलिष्का को बेनकाब कर पाएगी।